28 साल बाद भारत में 71वां मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट हो रहा है. यह कॉन्टेस्ट एक महीने तक चलेगा, जिसकी थीम 'ब्यूटी विद अ पर्पज' है. यह कॉन्टेस्ट 18 फरवरी को नई दिल्ली में शुरू हो चुका है और 9 मार्च, 2024 को मुंबई में खत्म होगा. 71वें मिस वर्ल्ड इवेंट के लिए इंडियन फैशन डिजाइनर अर्चना कोचर को डिजाइनर अपॉइंट किया गया है. चलिए जानते हैं कौन हैं अर्चना कोचर.
28 साल बाद भारत में हो रहे 71वें मिस वर्ल्ड इवेंट के लिए इंडियन फैशन डिजाइनर अर्चना कोचर को अपॉइंट किया गया है.
अर्चना कोचर एक इंडियन फैशन डिजाइनर हैं. अर्चना को अपने ग्लोबल डिजाइन सेंसेबिलिटी के लिए जाना जाता है. उन्हें कई नेशनल और इंटरनेशनल रनवे पर अपने लेटेस्ट कलेक्शन को शोकेज करने के लिए इंवाइट किया जा चुका है. वह लैक्मे फैशन वीक, इंडिया फैशन वीक और न्यूयॉर्क फैशन वीक जैसे प्रोग्राम में अपने डिजाइन प्रेजेंट कर चुकी हैं.
अर्चना कोचर ने यह न्यूज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की और जूलिया मॉर्ले को उन्हें मौका देने के लिए थैंक्यू भी कहा. साथ ही, उन्होंने सभी लोगों से रिक्वेस्ट की, कि वह 9 मार्च तक उनसे जुड़े रहें, ताकि वह अपने लेटेस्ट कलेक्शन दिखा सके.
यह भी देखें: 71st Miss World: सिनी शेट्टी के अलावा, इन ब्यूटी क्वींस ने हिंदी में भारत को कहा थैंक्यू