Met Gala 2024: ग्लोबल फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी (Sabyasachi Mukherjee) मेट गाला के रेड कार्पेट (Met Gala Red Carpet) की शोभा बढ़ाने वाले पहले भारतीय डिजाइनर (Indian Designer) बन गए हैं. इतिहास रचते हुए डिजाइनर ने सब्यसाची रिजॉर्ट 2024 कलेक्शन (Sabyasachi Resort 2024 Collection) से एक एम्ब्रॉइड्री वाला कॉटन डस्टर कोट पहना, साथ में उन्होंने व्हाइट शर्ट और पैंट पहनी.
डिज़ाइनर ने अपने आउटफिट को टूरमलाइन, पर्ल, एमरल्ड और डायमंड से सजी हुई सब्यसाची हाई ज्वैलरी के साथ पेयर किया. उन्होंने अपने लुक को टिंटेड सनग्लासेस और ब्राउन लोफर्स के साथ स्टाइल किया.
डिजाइनर ने अपने इस लुक की फोटोज को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वह न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूमते हुए कुछ पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन फोटोज को उनके फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं.
2024 मेट गाला में आलिया सब्यसाची की क्लासिक शिमरी साड़ी में नजर आईं. जिसपर उन्होंने गार्डन ऑफ टाइम थीम को पूरी तरह से पूरा करने के लिए अपनी भारतीय विरासत को अपनाया है. आलिया ने पेस्टल ग्रीन कलर की सब्यसाची साड़ी के साथ मैचिंग ज्वैलरी से अपने लुक को पूरा किया.
यह भी देखें: Met Gala 2024 में Alia Bhatt की शानदार दूसरी अपीरियंस, हैंडमेड साड़ी पहनकर एक्ट्रेस ने बिखेरा जलवा