Inside-out Jeans: अगर आप अपनी रेगुलर जींस पहनकर थक चुके हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो अपनी जींस को उल्टा करके पहन लें. अरे नहीं हम मज़ाक नहीं कर रहे.'Inside-out' जींस का ये नया फैशन ट्रेंड है.
ये अजीबोगरीब फैशन ट्रेंड सोशल मीडिया पर ख़ूब चल रहा है. कुछ फैशन इन्फ्लुएंसर इसे फॉलो कर रहे हैं और कुछ इसे बिल्कुल भी ट्राई नहीं करना चाहते.
फास्ट फैशन ब्रैंड ज़ारा के पास भी ऐसी ही जींस के डिज़ाइन हैं. जिसे कुछ नेटिजन्स तो पसंद कर रहे हैं और कुछ के लिए ये मज़ाक से कम नहीं है.