Instant Glow Facial: चेहरे की खोई हुई चमक को वापस लाने के लिए कई लोग महंगे सैलून या स्पा के चक्कर लगाते हैं लेकिन असल में कुछ घरेलू और नैचुरल तरीके भी हैं जो आपके चेहरे को तुरंत ग्लोइंग बना सकते हैं. यह फेशियल ट्रीटमेंट्स आपके चेहरे को नमी और ताजगी देने में मदद करते हैं.
दही और बेसन का मिक्सचर एक नैचुरल स्क्रब है जो आपके चेहरे को साफ़ करता है और उसे चमकदार बनाता है. इसमें दही के गुणों से आपकी स्किन को पोषण मिलता है और बेसन के स्क्रबिंग इफ़ेक्ट से डेड स्किन सेल्स हटाने में मदद मिलती है. इस फेशियल को करने के लिए एक चम्मच बेसन में दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं. 15 से 20 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें.
पापाया में मौजूद पपाइन एंजाइम स्किन को एक्सफोलिएट करता है और उसे सॉफ्ट बनाता है. पपीते को मैश करके उसका पेस्ट चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए रखने से आपकी त्वचा में निखार आता है.
एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाने से स्किन को कूलिंग इफ़ेक्ट मिलता है और वो इंस्टैंटली फ्रेश और ग्लोइंग दिखने लगती है. एलोवेरा जेल को सीधा चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट तक सूखने दें फिर ठन्डे पानी से धो लें.
शहद और नींबू के रस का मिक्चर चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक रखने से आपकी स्किन का रंग सुधर सकता है और वो ग्लोइंग दिखने लगती है. इसके अलावा निम्बू के ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज भी आपकी त्वचा को निखारने में मदद करती हैं.
कच्चे कॉफी पाउडर को थोड़े-से पानी के साथ घोलकर चेहरे पर लगाएं और हल्की मालिश करें फिर 15 से 20 मिनट तक सूखने दें. फिर ठन्डे पानी से धो लें. यह स्किन को रिफ्रेश और ग्लोइंग बनाता है.
इन घरेलू फेशियल ट्रीटमेंट्स को नियमित रूप से अपनाने से आपके चेहरे की खोई हुई चमक वापस आ सकती है.
यह भी देखें: Vitamin E: शादी में चाहिए Alia Bhatt जैसी स्किन तो 5 तरीकों से फेस पर लगाएं विटामिन ई