Women’s Day 2022: एक बेटी, एक बहन, एक लीडर, एक पत्नी एक मां... एक महिला अपनी ज़िंदगी की सिनेमा रूपी पर्दे पर कई किरदार निभाती है. घर में रहने से लेकर घर की दहलीज़ पार करने तक देश की बेटियों ने ये बात हर कदम पर साबित किया है कि बेटियां आज किसी बेटे से कम नहीं है. इनमें से किसी ने खेल तो किसी ने कला की दुनिया में, तो किसी ने फैशन की दुनिया में सबसे आगे रहकर परचम लहराया है और अपने नाम के साथ देश का नाम भी रोशन किया है.
नायका की फाउंडर फाल्गुनी नायर ने भारत की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला करोड़पति बनने पर इतिहास रचा है. उन्होंने साल 2012 में Nykaa प्लेटफॉर्म की शुरुआत की, तब वो 50 साल की थी. उनके इस प्लेटफॉर्म पर हर तरह के कॉस्मेटिक और ब्यूटी प्रोडक्ट्स अवेलेबल है. फाल्गुनी ना सिर्फ कंपनी में शेयर होल्डर और फाउंडर हैं बल्कि वो 7 दूसरे प्रमोटर्स के जरिए कंपनी की कमान भी संभालती हैं
हरनाज़ कौर संधू ने साल 2021 के खत्म होने से पहले देशवासियों को खुश होने का और गर्व करने का एक और मौका दे दिया. इजराइल के आयोजित की गई मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता को जीत कर हरनाज़ ने ताज अपने नाम कर लिया. हरनाज़ तीसरी भारतीय हैं जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने और उससे पहले 1994 में सुष्मिता सेन ने ये ताज जीता था
International Women's Day Special: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की क्या है थीम, क्यों ख़ास है ये दिन
हरनाज़ के साथ ही जिस दूसरी भारतीय महिला ने दुनियाभर के भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है, वो हैं लीना नायर. लीना को पॉपुलर लग्ज़री ब्रांड शनेल (Chanel) के ग्लोबल सीईओ के पद पर नियुक्त किया गया है. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में जन्मी लीना नायर दूसरी भारतीय महिला हैं जो किसी इंटरनैशनल ब्रांड के ग्लोबल सीईओ का कार्यभार संभाल रही हैं. इससे पहले इंद्रा नूयी ने पेप्सिको की ग्लोबल सीईओ बन कर ये उपलब्धि हासिल की थी
मध्य प्रदेश के शहर विदिशा की साधारण लड़की, वैशाली ने ना सिर्फ विश्व स्तर पर भारत को पहचान दिलाई बल्कि विदेशी ज़मीन पर भारत का नाम रौशन भी किया. वैशाली ने इस साल Paris Haute Couture Week में अपने डिज़ाइन शोकेस किए और ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय महिला डिज़ाइनर हैं.