Ira Khan Wedding Look: आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे (Nupur Shikhare) के साथ शादी कर ली है. इस खास दिन के लिए उन्होंने ब्लू वेल्वेट ब्लाउज के साथ लाइट पिंक कलर की हैरम पैंट पहनी. साथ ही उन्होंने कंधों पर रखने के लिए नेट का दुपट्टा और वेल के लिए पेस्टल पिंक दुपट्टा स्टाइल किया. मेकअप की बात करें तो उन्होंने मिनिमल मेकअप किया.
उनके नैचुरल ब्राइट रेड कर्ल उनके लुक को पूरा कर रहे थे. इसके अलावा उन्होंने पोल्की नेकलेस, मांग टीका, चूड़ियां और झुमके पहने और कोल्हापुरी चप्पलों से अपने लुक को पूरा किया.
इसके अलावा उन्होंने पोल्की नेकलेस, मांग टीका, चूड़ियां और झुमके पहने, साथ ही आयरा ने अपने लुक को कोल्हापुरी चप्पलों से पूरा किया.
दूल्हे नुपुर शिखारे की बात करें तो उन्होंने सिंपल लेकिन स्टाइलिश ब्लू कुर्ता चुना. वह अपने खास दिन पर बहुत अट्रैक्टिव लग रहे थे.
यह भी देखें: Ira Khan से शादी करने के लिए Nupur Shikhare ने क्यों पहना शॉट्स और बनियान?, पति को चिढ़ाती दिखीं आयरा