Face Shaving: चेहरे को शेव करना आजकल बहुत कॉमन हो गया है लेकिन क्या ये सही होता है? अगर आप भी फेस शेव करते हैं या करने का सोच रह हैं तो जान लें इसके फायदे और नुकसान.
फायदे
- शेव करने से स्किन स्मूथ हो जाती है और साफ़ दिखती है.
- शेव करने के बाद मेकअप अच्छे से सेट होता है.
- इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ता है.
नुकसान
- शेविंग करने से स्किन पर माइनर कट्स आ सकते हैं.
- त्वचा रूखी हो सकती है और आपको इचिंग भी हो सकती है.
- त्वचा पर छोटे छोटे दाने और बम्प्स हो सकते हैं.
यह भी देखें: Waxing Tips: वैक्सिंग के लिए बाल कितने लंबे होने चाहिए, डॉक्टर जुश्या ने दी ख़ास टिप्स