सोशल मीडिया हैक्स और ब्यूटी टिप्स से भरा पड़ा है. इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ट्रेंड कर रहे कई लेटेस्ट ट्रेंड्स में से, वायरल ग्लिटर शैम्पू हैक लाइमलाइट बटोर रहा है. यह उन लोगों के लिए है, जो अपने लुक में ग्लिटर टच एड करना चाहते हैं. यह हैक स्टाइलिंग को इन्हांस करना का एक आसान तरीका है, लेकिन क्या ग्लिटर शैंपू हैक बालों के लिए सही है. चलिए जानते हैं इस बारे में.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, बालों में एक या दो बार ग्लिटर का यूज़ किया जा सकता है. हालांकि, अगर लंबे समय तक बालों में इसका इस्तेमाल किया जाए तो, यह बालों के लिए हार्मफुल हो सकता है.
ग्लिटर में वॉटर- वॉटर सॉल्यूएबल और केमिकल कंपोनेंट होते हैं,जो हेयर वॉश करने के बाद भी बालों में चिपके रहते हैं. यह केमिकल एक तरह का माइक्रोप्लास्टिक हो सकता है, जिससे ग्लिटर की बायोडिग्रेडेबिलिटी मुश्किल हो सकती है. बता दें कि इस रील का कॉन्सेप्ट कुछ लोगों को पसंद आया, वहीं कुछ इस बात से खुश नहीं थे कि यह पर्यावरण और बालों को कैसे अफेक्ट कर सकता है.
हेयर वॉश करना बेहद जरूरी है. हेल्दी बालों के लिए नियमित रूप से हेयर वॉश और कंडीशनर का इस्तेमाल करें. हफ्ते में 2-3 बार बाल धोएं. शैंपू के बाद कंडीशनर लगाना न भूलें. यह आपके बालों को उलझने से बचाता है.
आपको अपने हेयर टाइप और कंडीशन के हिसाब से प्रोडक्ट्स खरीदने चाहिए, जैसे, ड्राई, ऑयली, डैमेज्ड, आदि.
बालों में सिलिकॉन और सल्फेट फ्री प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें.
हफ्ते में एक बार नारियल, जैतून या अरंडी के तेल से बालों और स्कैल्प की मालिश करें. तेल लगाने के बाद 30 मिनट तक छोड़ दें और फिर शैम्पू करें.
यह भी देखें: Mehndi For Hair: गर्मी में बालों में मेहंदी लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना बाल हो सकते हैं खराब