Jacket Fold Hack: ठंड के मौसम में जैकेट पहनती पड़ती है और पहनने के बाद अलमारी में भी रखनी पड़ती है लेकिन अक्सर लोगों को जैकेट को तय लगाने में मुश्किल होती है. जैकेट गर्मियों के कपड़ों की तुलना में काफी मोटी होती है इसलिए उसे जितनी भी अच्छे से तय लगा लो वह बार बार खुल ही जाती है.
वहीं अगर आप सर्दियों के मौसम में ट्रैवल कर रहे हैं और बैग में जैकेट पैक करना चाहते हैं तब भी आपको ये समस्या आती होगी, क्योंकि जैकेट काफी बड़ी और फ्लफी होती है जिसे बैग में रखने में दिक्कत होती है
चलिए हम आपको एक ऐसा हैक बताते हैं जिससे आप जैकेट को इस तरह फोल्ड कर पाएंगे जिससे वह खुले नहीं और अगर आपको बैग में रखनी हो तो आप आसानी रख पाएं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर फैशन इंफ्लुएंसर santwinder_singh_waraich ने शेयर किया है.
जैकेट फोल्ड करने के लिए सबसे पहले उसकी चेन बंद करके एक फ्लैट सरफेस पर रखें. अब नीचे से उसे बाहर की तरफ मोड़ दें. अब एक एक कर के बाजुओं को मुड़े हुए हिस्से में डाल दें. गले को भी अंदर की तरफ फोल्ड करें और बाकी बच्चे हुए हिस्से को भी मुड़े हुए हिस्से में डाल दें. लो हो गई जैकेट फोल्ड. इसे अलमारी में रख दें.
यह भी देखें: Men's Winter Outfit: सर्दियों में लड़के डैशिंग दिखना चाहते हैं तो इन 4 लुक्स को करें ट्राई