कान्स फिल्म फेस्टिव की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में रोजाना रेड कार्पेट पर इंडियन सेलेब्स अपना जलवा बिखेर रहे हैं. ऐश्वर्या राय और कियारा आडवाणी के बाद अब जैकलीन फर्नांडिस का भी कॉन्स रेड कार्पेट से पहला लुक सामने आया है. जैकलीन का कान्स लुक काफी वायरल हो रहा है. चलिए एक नज़र डालते हैं उनके लुक पर.
इस इवेंट में जैकलीन फर्नांडिस शिमरी रोज़ गोल्ड गाउन पहने नज़र आईं. यह गाउन डिजाइनर ब्रांड Mikael D Couture. se है. जैकलीन ने इस गाउन के साथ इयररिंग्स कैरी किए हैं और न्यूड मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया है.
आखिरी बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'रामसेतु' में नज़र आई थीं. अब देखना यह होगा कि जैकलीन कितनी फिल्में करती हैं.
जैकलीन के अलावा, इस साल कियारा आडवाणी ने कान्स में डेब्यू किया है. वहीं, शोभिता धूलिपाला ऐश्वर्या राय के साथ शामिल हुईं. अदिति राव हैदरी भी फेस्ट में इंडिया को रिप्रजेंट करेंगी. दीप्ति साधवानी पहले ही कान्स 2024 के रेड कार्पेट पर ऑरेंज कलर के आउटफिट में जलवा बिखरे चुकी हैं.
यह भी देखें: Cannes 2024: नैंसी त्यागी ने लाइलैक साड़ी पहन कान्स रेड कार्पेट पर किया वॉक, खुद स्टिच की साड़ी