बॉलीवुड में यंगस्टर के दिलों की धड़कन बन चुकी जान्हवी (Dhadak Girl Jahnvi) हमेशा अपने नए लुक्स से सबको हैरान करती हैं. चाहे देसी दिखना हो या मॉडर्न हर आउटफिट (Desi and modern looks) में वे बिंदास दिखती हैं. ड्रामा विद ब्लिंग (Drama with Bling of Jahnvi) की जान्हवी की नाइट पार्टी कलेक्शन (Night Party Collection) बहुत पॉपुलर है. जान्हवी के ये डैज़लिंग (Jahnvi Party Looks) पार्टी लुक्स आपकी हर पार्टी में चार चांद लगा देंगे. पेश है ग्लिटरी, शाइनिंग, स्टाइलिश लुक-
ये भी देखें: IIFA 2022: ऑफ व्हाइट कलेक्शन ने अवॉर्ड शो पर लगाए चार चांद, कोई एथनिक तो कोई वेस्टर्न में आया नज़र
सिल्वर बॉडीकॉन ड्रेस
बॉडी शेप को कॉम्प्लिमेंट करता ये सिक्विन सिल्वर ड्रेस आपको स्टार सी फीलिंग देगा. इसके साथ स्लीक पोनीटेल में आप डीवा लगेंगी.
शिमरी मिनी ड्रेस
बैक कट आउट, थाइ हाय स्लिट के साथ बन और कानों में राउंड इयररिंग्स ये लुक आपको किसी भी इवेंट में सेंटर ऑफ अटेंशन बना सकती है.
ब्राउन सिक्विन आउटफिट
सिक्विन और साथ में बोल्डनेस का तड़का मैसी हेयर के साथ आप इस लुक को फिनिशिंग टच दे सकती हैं. इस थाइ हाय स्लिट ड्रेस के साथ अपनी कॉकटेल पार्टी को यादगार बनाइए.
ये भी देखें: Kriti Sanon in Pink Sharara: पिंक शरारा सूट में गज़ब की दिखीं कृति सेनन, दे रही हैं मेजर फैशन गोल्स
मेटैलिक मिरर गाउन
मनीष मल्होत्रा की कलेक्शन से ये गोल्डन मिरर बॉडी हगिंग गाउन को आप भी आसानी से रैप्लिकेट कर सकती हैं. प्लंजिंग नेकलाइन के साथ इस बोल्ड अवतार में अपने स्पेशल डिनर पार्टी को मेमोरेबल बनाइए.
अगर आपको पार्टी करने का शौक है और हर इवेंट में अपनी लुक को लेकर बेहद कॉन्शियस रहती हैं तो आप जान्हवी कपूर की वाइड शिमरी, ग्लिटरी पार्टी कलेक्शन से इंस्पायर हो सकती हैं.