Janhvi Kapoor India Couture Week: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने इंडिया कुटूर फैशन वीक 2023 में डिज़ाइनर गौरव गुप्ता के लिए रैंप वॉक की.
इस साल गौरव गुप्ता के नए कलेक्शन में मॉडर्न और ट्रेडिशनल स्टाइल्स देखने को मिलीं. इनके डिजाइंस परफेक्ट फिटिंग और शेप के लिए जाने जाते हैं.
जाह्नवी कपूर ने फुल ब्लू लहंगा पहना था जिस पर शिमरी डिटेल्स थीं. लहंगे का ब्लाउज़ स्ट्रैप स्टाइल में था और खास बात ये है कि जाह्नवी ने इसके साथ कोई भी ज्वेलरी नहीं पहनी थी और उसके बावजूद वो परफेक्ट लग रही थीं.
एक्ट्रेस की रैंप पर वॉक काफी कॉन्फिडेंट और परफेक्ट थी और इनकी ऑउटफिट एकदम प्रिंसेस वाइब्स दे रही थी. जाह्नवी के लहंगे को देखकर ही डिज़ाइनर गौरव गुप्ता के टैलेंट और क्रिएटिविटी का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
यह भी देखें: India Couture Week: एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का फिशटेल लहंगा है मॉडर्न ब्राइड के लिए परफेक्ट ऑउटफिट