Janhvi Kapoor Red Dress Look: फरवरी प्यार का महीना है! और वैलेंटाइन वीक भी चल रहा है. ऐसे में आप भी जरूर वैलेंटाइन डेट को खास बनाने के लिए परफेक्ट ड्रेस तलाश रहे होंगे. अगर आपको कोई ऑप्शन नहीं सूझ रहा है तो जाह्नवी कपूर की ये रेड ड्रेस आपकी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन बन सकती है. जाह्नवी ने हालही में रेड ड्रेस में एक बेहद ग्लैमरस फोटोशूट करवाया है. उनका ये बॉडीकॉन गाउन वी-डे के लिए एक परफेक्ट च्वाइस होगा. लेकिन इस ड्रेस की कीमत आपको हैरान कर सकती है.
Rassario ब्रांड की जाह्नवी की ड्रेस को उनकी वेबसाइट से 2,300 अमेरिकी डॉलर यानि 1 लाख 90 हजार 846 रुपये में खरीदी जा सकती है.
ऑफ-शोल्डर नेकलाइन, लेसी कोर्सेट और फ्लोर लेंथ वाली इस खूबसूरत ड्रेस के साथ खुले बाल, बोल्ड रेड लिप्स्टिक में जाह्नवी बेहद बोल्ड दिख रही हैं. उनकी ये ड्रेस आपके वैलेंटाइन डेट नाइट के लिए परफेक्ट हो सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाह्नवी के लिए साल 2024 बेहद व्यस्त रहने वाला है. जाह्नवी ने राम चरण, सूर्या और वरुण धवन के साथ एक फिल्म साइन की है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ''जान्हवी ने हाल ही में राम चरण के साथ आरसी 16 के लिए साइन किया है, जिसका निर्देशन बुच्ची बाबू करेंगे. जाह्नवी पहली बार बड़े बजट की पैन इंडिया फिल्म में राम चरण के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं''
यह भी देखें: Ombré Saree Fashion Trend: पिंक ऑम्ब्रे साड़ी में खूबसूरत लगीं श्लोका अंबानी, दे रहीं है मेजर फैशन गोल्स