आज मुंबई में इलेक्शन का दिन है और बड़ी संख्या में सेलेब्स वोट डालने जा रहे हैं. गोविंदा से लेकर मनोज बाजपेयी और जान्हवी कपूर तक कई सेलेब्स अपना वोट डाल चुके हैं और जनता से भी वोट करने की अपील कर रहे हैं. इलेक्शन के लिए जान्हवी कपूर का आउटफिट काफी यूनिक था.
आज वोटिंग के लिए जान्हवी कपूर ने ट्रेडिशनल आउटफिट पहना है. हालांकि, उनके आउटफिट से जुड़ी एक बात ऐसी है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. स्टार के दुपट्टे पर उनकी आने वाली फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का गाना 'देखा तेनु पहली पहली बार' लिखा हुआ है.
अपने फिल्म प्रमोशन और स्टाइल गेम को नेक्सट लेवल पर ले जाते हुए, जान्हवी कपूर ने पिंक कलर का सलवार सूट पहना था. खास बात यह थी कि जान्हवी के दुपट्टे पर उनकी आने वाली फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही के गाने 'देखा तेनु पहली पहली बार वे' के लिरिक्स लिखे हुए थे. आजकल जान्हवी कपूर अपने आउटफिट्स के जरिए जोरो शोरों से अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करती नज़र आ रही हैं. इससे पहले भी उन्होंने 'मिसेज माही' नाम की ब्लाउज पहना था, जिस पर क्रिकेट बॉल्स बनी हुई थी.
जान्हवी के अलावा, गोविंदा, शाहिद कपूर, सुनील शेट्टी, महेश भट्ट और पूजा भट्ट, इरा खान और जुनैद खान और परेश रावल सहित कई अन्य पॉपुलर सेलेब्स वोटिंग सेंटर पर पहुंचे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. इनमें एक फिल्म 'देवरा पार्ट 1' से वह टॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में जाह्नवी साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ लीड रोल में नज़र आएंगी.
यह भी देखें: Mr. & Mrs. Mahi: क्रिकेट बॉल से सजी ड्रेस पहने नज़र आईं Janhvi Kapoor, देखें कैसा था उनका लुक