DIY Moisturizer for Winter: सर्दियों के मौसम (winter season) में बाकी सब प्रॉब्लम एक तरफ और ड्राई स्किन (dry skin) की प्रॉब्लम एक तरफ. इस मौसम में लगभग हर इंसान इस परेशानी से जूझता है. अगर आप ड्राईनेस से छुटकारा पाने के लिए कोई नेचुरल मॉइस्चराइज़र (natural moisturizer) चाहते हैं तो आप टीवी एक्ट्रेस जूही परमार (tv actress Juhi Parmar) का DIY नुस्खा अपना सकते हैं. जूही ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है जिसमें वे बादाम और एलोवेरा (almond and aloe vera) से मॉइस्चराइज़र बना रही हैं.
इस मॉइस्चराइज़र को बनाने के लिए रात भर भिगोए हुए 10-12 बादाम, 2 बड़े चम्मच गुलाब जल, 2 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चम्मच बादाम का तेल और 2 विटामिन ई कैप्सूल की ज़रूरत पड़ेगी.
मॉइस्चराइज़र को बनाने के लिए एक रात पहले बादाम भिगोकर रख दें. सुबह इन्हें छीलकर मिक्सी मेंं पीस लें. इसके बाद इसमें गुलाब जल डालें. अब इस मिक्सचर को छानकर एक कटोरी में निकाल लें और इसमें एलोवेरा जेल और बादाम का तेल डालें. इस मिक्चर को अच्छे से मिला लें और इसके बाद इसमें विटामिन ई की कैप्सूल डालकर मिलाएं. अब ये मॉइस्चराइज़र तैयार है.
इसके साथ ही जूही परमार ने बताया कि इस मॉइस्चराइज़र को एक साफ और सूखे कंटेनर में भरकर 15 दिन तक स्टोर किया जा सकता है.
आपके लिए प्रो टिप: किसी भी स्किन केयर रेमेडी को ट्राई करने से पहले स्किन एक्सपर्ट से ज़रूर बात करें.