Kaftans: गर्मियों के लिए काफ्तान एक परफेक्ट अटायर है और स्टाइलिश के साथ यह बहुत कम्फर्टेबल भी होता है. आपने कई सेलेब्स को अलग-अलग तरह के काफ्तान पहने देखा होगा.
काफ्तान कई तरह के आते हैं जैसे कि टी-लेंथ, विंटेज और केप स्टाइल. ये हर साइज में आसानी से मिल जाते हैं और कई सेलेब्स जैसे करीना कपूर खान, जाह्नवी कपूर, हुमा कुरैशी और सोनम कपूर को काफ्तान पहने कई बार स्पॉट किया गया है.
आप भी इसे बिना किसी एफर्ट के स्टाइल कर सकते हैं. काफ्तान के साथ आप स्टेटमेंट ज्वेलरी और अपने पसंद की सैंडल्स पहन सकते हैं.
यह भी देखें: Huma Qureshi New Look: हुमा कुरैशी का मल्टी-कलर्ड पैंटसूट है कंफर्ट और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बो