लॉक अप सीज़न 1 अपने कंटेस्टेंट्स (Lock Upp 1)के सनसनीखेज़ खुलासों की वजह से जितना सुर्खियों मे रहा उतनी ही चर्चा में रहा कंगना के क्लासी अवतार की वजह से. क्वीन कंगना ने ना केवल अपने जजमेंट्स (Bold judgements) से बल्कि अपने लुक्स से भी सबको क्लीन बोल्ड किया. इस शो में उनके क्वीन अवतार (Queen outfits) को एस्टेब्लिश करने के लिए स्पेशल कलर और ड्रेस कॉम्बिनेशन चुने गए थे. उनका ये बॉस लेडी अवतार (Boss Lady Avtar) दर्शकों को बेहद पसंद भी आया. चलिए ऑल सीज़न फेवरेट (All season favourite) रहे इन अवतारों पर एक नज़र डालते हैं, आप इन कॉम्बिनेशन्स को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं-
ये भी देखें: Met Gala 2022: मेट गाला में नताशा पूनावाला ने लगाया फैशन का देसी तड़का, साड़ी के साथ पहना मेटल कॉरसेट
ऑफ व्हाइट ट्रेंच सूट
बॉस लेडी वाइब देने वाला निखिल थांपी (Nikhil Thampi) का डिजाइंड ट्रेंच सूट बेहद एलिगेंट है. हाई वेस्ट पैंट और फ्रंट बटन टॉप एक डीप नेकलाइन के साथ काफी कूल लगता है.
रेड एंड ब्लू बॉडी सूट
एली साब (Ellie Saab) का ये सुपर ब्लिंग रेड ब्लू बॉडी सूट और नेवी ब्लू वाइड लेग पैंट एक रिफ्रेशिंग कॉम्बिनेशन है. इसे आप किसी ऑफिशियल पार्टी वियर के तौर पर भी पहन सकती हैं.
एमरल्ड टेल कोट
हेलेन एंथनी (Helen Anthony) की कलेक्शन से कंगना का बिजनेस वूमेन एमरल्ड टेल कोट और मैचिंग पैंट काफी क्लासी है. किसी मीटिंग के लिए आप इस लुक को पिक कर सकती हैं.
ये भी देखें: Sara Ali Khan: सफेद सलवार सूट में ज़बरदस्त Summer Fashion Goals दे रही हैं सारा अली खान, देखिये तस्वीरें
स्पार्कल्ड सिल्वर ड्रेस
हाइ नेक और फुल स्लीव्स के साथ फ्रंट स्लिट. कंगना का ये ड्रेस फ्योलानिला (Fjollanila) ने डिज़ाइन किया था. ये देखने में जितना शाइनिंग है उतना ही डिफ्रेंट और स्टाइलिश भी.