Kansa Wand Massager: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कई तरह के स्किन केयर (Skin Care) प्रोडक्ट्स और हेल्दी (Healthy) खाने पीने की ज़रूरत होती है. इनके साथ ही फेस की सही टेक्नीक से मसाज (Massage) करने से भी ग्लोइंग स्किन पाई जा सकती है.
एक्टर रौशनी चोपड़ा (Roshni Chopra) ने अपने इंस्टाग्राम के ज़रिए कांस्य वॉन्ड से फेस मसाज करने की टेक्नीक को शेयर किया है. उनके अनुसार इससे चेहरे पर ज़्यादा ग्लो आता है और ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक रहता है.
अगर आप भी अपने स्किन केयर रूटीन में कांस्य वॉन्ड मसाज को शामिल करना चाहते हैं तो रौशनी चोपड़ा के इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
एक्टर ने कैप्शन में लिखकर बताया कि कांस्य चेहरे को डिटॉक्स करने में मदद करता है और मूवमेंट्स चेहरे पर मर्म बिंदुओं को स्टीम्यूलेट करने में मदद करती हैं जिससे सर्कुलेशन बेहतर होता है, और ज़्यादा ग्लो आता है. हर मूवमेंट को 5-10 बार दोहराएं, इसमें सिर्फ 5 मिनट लगते हैं.
एक्टर ने ये भी बताया कि इससे मसाज करने के लिए फेस ऑयल का इस्तेमाल करें और वॉन्ड को साबुन से साफ कर सकते हैं और इसे कपड़ें के पाउच में स्टोर करके रखें.
यह भी देखें: Open Pores On Face: क्या मेकअप के बाद फेस पर दिखते हैं अधिक ओपन पोर्स? लें एक्सपर्ट से टिप्स