Kareena Kapoor Khan: एक्टर करीना कपूर खान यूएई में आयोजित वोग बॉल ऑफ अरेबिया ने बेहद स्टाइलिश अंदाज में हिस्सा लिया. उन्होंने इस इवेंट के लिए सब्यसाची की डिजाइन की गई मरमेड से इंस्पायर्ड सीग्रीन शिमरी ड्रेस को चुना
बात करें एक्सेसरीज़ की तो बेबो ने अपने लुक को विदआउट इयररिंग्स और एक नेकलेस के साथ लुक को कंप्लीट किया जो मैचिंग ग्रीन क्लच के साथ उनके आउटफिट के साथ पूरी तरह मैच कर रहा था.
लूज वेव्स हेयरस्टाइल और मिनिमल मेकअप में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं
करीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “Woke up like this”. उन्होंने एक और मिरर सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, “And to bed like this too.” तीसरी तस्वीर में उन्हें विनी के साथ इवेंट में देखा गया, जिन्होंने बॉल इवेंट पर व्हाइट और गोल्डन ड्रेस पहनी हुई थी.
इस इवेंट में शामिल लोगों में फ्रेंच सिंगर और फ्रांस की पूर्व प्रथम महिला कार्ला ब्रूनी के साथ-साथ अरब और मिस्र बैकग्राउंड के लेबनानी अभिनेता और मॉडल भी शामिल थे.
करीना कपूर खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट, "द क्रू" में कृति सेनन, तब्बू और दिलजीत दोसांझ समेक कई आर्टिस्ट हैं. हालही में मेकर्स की ओर से फिल्म का टीजर जारी किया गया था. जिसके बाद करीना ने इसे इंस्टाग्राम पर इस कैप्शन के साथ किया, "खुद को तैयार करें, अपना पॉपकॉर्न लें, क्योंकि #TheCrew इस मार्च में सिनेमाघरों में आ रही है!"
यह भी देखें: Kareena Kapoor Look: दोहा के इवेंट में देखने को मिला करीना कपूर का बॉस लेडी लुक, देखते ही हो जाएंगे कायल