Kareena Kapoor Khan at Filmfare: फिल्मफेयर 2023 के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड डीवा करीना कपूर खान ने हमेशा की तरह सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. करीना रेड कार्पेट पर मलबैरी सिल्क सैटन साड़ी पहनकर पहुंची.
उनकी इस साड़ी में असली सोने की जरी से काम किया गया है. एक्टर ने इस हैंड क्राफ्टिड साड़ी को मैचिंग हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पहना है. इस साड़ी को क्षिप्रा सिंह जादौन ने डिजाइन किया है और इस खूबसूरत साड़ी को बनाने में कुल 124 घंटो का समय लगा है.
करीना ने अपने रेड कार्पेट लुक को एक सिंपल हेयर स्टाइल के साथ पूरा किया, जिसमें स्लीक बन बनाया और कानों में मिनिमल डैंगलर्स पहने थे. साड़ी को हीरो बनाकर इस हीरोइन ने रेड कार्पेट और स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जरूर जीत लिया.
जादौन लेबल की फाउंडर क्षिप्रा सिंह जादौन कहती हैं, ''करीना को मेरे द्वारा बनाई गई कोई चीज पहने हुए देखकर मेरे अंदर के बच्चे को खुशी होती है. मैं करीना की फिल्में देखने के लिए क्लास छोड़ देती थी और हमेशा उनकी लाइफस्टाइल से प्रभावित होती थी.
यह भी देखें: Alia Bhatt Ramayan Saree: आलिया भट्ट ने पहनी बेहद खास साड़ी, रामायण इंस्पायर्ड साड़ी से नेटिजन्स इंप्रेस