Kareena Kapoor Slip Dress: करीना कपूर को फैशन आइकन कहें तो गलत नहीं होगा. नेटफ्लिक्स के इवेंट में करीना ने ब्राउन कलर की सैटन स्लिप ड्रेस को मैचिंग ब्लेजर के साथ पहना है जिसमें वह काफी एलिगेंट लग रही हैं. करीना का ये आउटफिट क्लोदिंग ब्रैंड NOURIA का है जिसको रिया कपूर और सान्या कपूर ने स्टाइल किया है.
करीना ने अपने लुक को गोल्ड स्ट्रैपी हील्स और गोल्ड-एक्सेंट जूलरी के साथ पूरा किया, जिसमें गार्डन एलिमेंट्स के साथ इयररिंग्स और स्टेटमेंट रिंग्स शामिल हैं.
करीना का मेकअप भी उनके आउटफिट की तरह ही शानदार था. उन्होंने शिमरी गोल्ड आइशैडो, विंग्ड आइलाइनर, समज्ड आइज़ और कैरेमल पिंक लिप शेड का इस्तेमाल किया.
साथ ही, उन्होंने अपने बालों को सेंटर पार्टिशन करके खुला छोड़ा और एंड्स से सॉफ्ट कर्ल्स किए.
यह भी देखें: Mr. & Mrs. Mahi: पंजाबी कुड़ी बनीं Janhvi Kapoor, सल्वार कमीज़ पहनकर लस्सी पीती आईं नज़र