Wedding Season Fashion Inspiration: इस वेडिंग सीज़न अगर आप कुछ ट्रेडिशनल आउटफिट इंस्पीरेशन की तलाश में हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की मेहंदी ग्रीन अनारकली सूट आपकी राइट च्वाइस हैं. हालही में फैशन डिज़ाइनर पुनीत बलाना की इवेंट में करिश्मा पहुंची थी जहां उन्होंने अपने लुक से सभी का दिल जीत लिया.
करिश्मा की अनारकली सूट में वेस्टलाइन तक रैप डिटेलिंग और उसके साथ प्लीटेड पैटर्न था. वी नेकलाइन के साथ थ्री फोर्थ स्लीव्स और साइड में गोल्डन गोटा पट्टी का बॉर्डर था. गोल्डन मॉटिफ्स वाले इस अनारकली के साथ गोटा पट्टी से सजा दुपट्टा किसी भी मेहंदी या संगीत सेरेमनी के लिए एकदम परफेक्ट है.
बात करें मेकअप और एक्सेसरीज़ की तो ब्लश पिंक लिप्सटिक और काजल के साथ ड्रॉपडाउन गोल्डन इयररिंग्स, मैचिंग कड़े और कोल्हापुरी चप्पल उनके पूरे लुक को बखूबी कॉम्प्लिमेंट कर रहे थे.