हममें से कुछ लोगों के लिए मेकअप (makeup) का मतलब लिपस्टिक का परफेक्ट शेड (perfect shade) लगाना है. हालांकि, इसे लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है.
हाल ही में, स्किन एक्सपर्ट डॉ. आंचल पंथ (Aanchal Panth) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने 5 ऐसी गलतियों (mistakes) के बारे में बात की है जो हम अक्सर करते हैं. अपने होठों को ड्राईनेस से बचाने के लिए हमेशा लिपस्टिक लगाने से पहले SPF वाली लिप बाम लगाना ना भूलें.
गहरे रंग की लिपस्टिक में मैग्नीशियम, क्रोमियम और लेड की मात्रा ज़्यादा होती है. इसलिए बेहतर होगा कि आप रोजाना हल्के रंगों का ही इस्तेमाल करें.
-टिंटेड लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करने की कोशिश करें. इसमें थोड़ी मात्रा में पिगमेंट होता है और ये मॉइस्चराइजिंग इंग्रीडिएंट्स से बना होता है.
-सोने से पहले हमेशा अपनी लिपस्टिक हटा दें. इसे ठीक से हटाने के लिए माइसेलर वॉटर या क्लींजिंग बाम का इस्तेमाल करें.
-फटे होंठों से बचने के लिए सोने से पहले लिप बाम या स्लीपिंग मास्क की एक थिक लेयर लगाएं.