Travel Skin Care Tips: ट्रैवलिंग करने के लिए सामान पैक कर रहे हैं और सोच रहे हैं कि क्या रखा जाए और क्या नहीं? तो स्किन केयर पैक (pack) करने से पहले अब आपको दिमाग नहीं लगाना पड़ेगा. डर्मेटोलॉजिस्ट (Dermatologist) डॉक्टर किरण सेठी ने ऐसे तीन स्किनकेयर प्रोडक्ट्स के बारे में बताया है जिन्हें आपको ट्रैवल करते टाइम ज़रूर कैरी करना चाहिए.
यह भी देखें: Skin cancer: नेल पॉलिश ड्रायर लैंप से हो सकता है कैंसर, देखिए क्या कहती है स्टडी
ट्रैवल करने के लिए जो सबसे ज़रूरी प्रोडक्ट (Important products) है वो है एक अच्छी सनस्क्रीन जो आपको सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद कर सके.
डॉक्टर ने दूसरा प्रोडक्ट बताया हाइड्रेटिंग मास्क, बदलते मौसम से होने वाली ड्राइनेस से बचने के लिए हाइड्रेटिंग मास्क अपने बैग में ज़रूर रखें.
वहीं तीसरा प्रोडक्ट है मॉइस्चराइज़र, एक अच्छा मॉइस्चराइज़र आपकी स्किन को हेल्दी और हाइ़ड्रेटिड रखने में मदद करता है. हमेशा ध्यान रखें कि फ्लाइट में जाने से पहले मॉइस्चराइज़र ज़रूर लगाएं क्योंकि प्लेन के अंदर की हवा ड्राई होती है जिससे स्किन डैमेज हो सकती है.