#SidKiara wedding: डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) ने ना सिर्फ कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के आउटफिट को डिज़ाइन (design) किया बल्कि उनकी ज्वेलरी भी मनीष के कलेक्शन (collection) से ही थी. सॉफ्ट रोज़ पिंक लहंगे के साथ कियारा का एमरल्ड और डायमंड का नेकपीस, मैचिंग हैवी इयरिंग्स, मांग टीका और उनका कड़ा वाकई बेहद ख़ूबसूरत था. इसके अलावा, सिद्धार्थ का डायमंड ब्रोच भी मनीष के ही कलेक्शन का हिस्सा है.
ये भी देखें: #SidKiara wedding: सिद्धार्थ के दिल से जुड़ा है कियारा का कलीरा, चांद-सितारों के बीच 'ऑस्कर' को किया याद
ख़ास बात ये है कि दोनों की ये ज्वेलरी मनीष के उस कलेक्शन से है जिसे उन्होंने अभी तक लॉन्च भी नहीं किया है. मनीष ‘बीस्पोक डायमंड ज्वैलरी’ के नाम से इस साल मार्च में अपना नया कलेक्शन लॉन्च करने वाले हैं. उन्होंने इसी कलेक्शन की झलक को कियारा के ब्राइडल लुक में दिखाया है. उन्होंने ज्वेलरी में अल्ट्रा फाइन हैंडकट डायमंड को जैम्बियन एमरल्ड के साथ प्रजेंट किया है.
ये भी देखें: #SidKiara Wedding: कपल की वेडिंग ऑउटफिट में रोमन आर्किटेक्चर की एम्ब्रायडरी, जानिए ऑउटफिट की और डिटेल्स