King Charles Coronation: किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक समारोह में उनको उनके पूर्वजों के ख़ास कपड़े पहनाए गए. ये उनकी पीढ़ी में 1820 से हैं औऱ उनके दादा परदादा पहनते आए हैं.
इन सभी कपड़ों में सबसे ख़ास है सोने के रेशम का बना कोट जो उनको ताजपोशी के वक़्त पहनाया गया. यह इससे पहले किंग चार्ल्स के परदादा जॉर्ज औऱ महारानी एलिजाबेथ (Elizabeth) द्वारा भी पहना जा चुका है. यह अंदर की तरफ से रॉयल रेड कलर का है औऱ इसके साथ गोल्डन बेल्ट भी है.
इसके बाद इन्हें सोने की कढ़ाई वाला दस्ताना पहनाया गया, फिर उनकी तलवार पकड़ाई गयी औऱ आखिर में खूबसूरत ताज पहनाया गया. इस तरह शाही अन्दाज़ में ब्रिटेन के नए सम्राट की ताजपोशी हुई.
यह भी देखें: King Charles Coronation: सुनहरी बग्घी में रॉयल अंदाज़ में हुई किंग क्वीन की एंट्री, जानिए डिटेल्स