हर मौसम में अलग-अलग फैब्रिक से बने कपड़े पहने जाते हैं. गर्मी के मौसम में भी इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि किस फैब्रिक के कपड़े आरामदायक होते हैं. वैसे, तो भारत में कई फैब्रिक से बने कपड़े मिलते हैं, लेकिन लिनन और कॉटन दो सबसे आम फैब्रिक हैं. क्या आप इन दोनों कपड़ों के बीच अंतर जानते हैं.
लिनन एक नैचुरल फैब्रिक है, जो फ्लैक्स प्लांट के फाइबर्स से बनाया जाता है. यह कपड़ा हल्का, हवादार और पहनने में कंफर्टेबल होता है.यह कपड़ा ब्लड सर्कुलेशन को भी बेहतर बनाता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, लिनन बेडशीट सोने के लिए अच्छी होती है. आयुर्वेद के अनुसार, लिनन सबसे ज़्यादा हीलिंग करने वाला कपड़ा है.
वहीं, कॉटन नैचुरल पौधे के रेशों से बनता है. क्या आप जानते हैं कि पहली बार कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल सिंधु घाटी सभ्यता में हुआ था. कॉटन गर्मियों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि यह फैब्रिक हल्का, कंफर्टेबल और मुलायम होता है. साथ ही, कॉटन के कपड़े को मेंटेन रखना भी आसान होता है, क्योंकि यह मशीन में धोने पर भी खराब नहीं होता है.
आयुर्वेद के अनुसार, लिनन और कॉटन दोनों के अपने-अपने फायदे हैं और इनका उपयोग पूरे साल किया जा सकता है.
यह भी देखें: Madhuri Dixit Lehnga: गर्मी में है बहन या सहेली की शादी तो धक-धक गर्ल के इस लहंगे से लें आइडिया