Deodorant Alternative: इन दिनों सोशल मीडिया पर हम जितनी बार स्क्रॉल करते हैं, हमें कोई नया स्किन केयर रूटीन या नया हैक देखने को मिल जाता है.
हालही में, अक्सर हेल्थ टिप्स शेयर करने वाले एक इंस्टाग्राम यूज़र ने डिओडरेंट का एक बेहतरीन विकल्प शेयर किया है.
शेयर किये गए वीडियो के मुताबिक, अंडरआर्म्स पर नींबू लगाने के कई फायदे होते हैं. ये बैक्टीरिया को मारता है और शरीर की बदबू को खत्म करता है. इसके अलावा, ये डार्क अंडरआर्म्स के कलर को हल्का करने में मदद करता है.
आप सीधा नींबू को अंडरआर्म्स पर रगड़ कर 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो सकते हैं. इसके अलावा नींबू को निचोड़ कर स्प्रे बोतल में रखकर एक हफ्ते के लिए स्टोर कर सकते हैं.
प्रो टिप- किसी भी हैक को आज़माने से पहले हमेशा अपने स्किन एक्सपर्ट से सलाह लें.