क्या आपने सनस्क्रीन पिलिंग के बारे में सुना है? यह सनस्क्रीन से जुड़ी एक समस्या है. चलिए सेलिब्रिटी डर्मेटोलॉजिस्ट जयश्री शरद से जानते हैं क्यों होती है यह समस्या.
जब सनस्क्रीन स्किन में अच्छी तरह अब्जॉर्ब नहीं होती और स्किन पर छोटे-छोटे क्लंप्स बन जाते हैं.
सनस्क्रीन लगाने से पहले स्किन को क्लींज करके मॉइश्चराइज करना चाहिए. वहीं, अगर आप सनस्क्रीन से पहले अपनी स्किन पर दो सीरम और एक मॉइस्चराइज़र लगा रहे हैं, तो लाइटवेट सनस्क्रीन का यूज करें.
इसके अलावा, सनस्क्रीन लगाने से पहले ऑयल बेस्ड सीरम या क्रीम लगाने से पिलिंग कम हो सकती है.
सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से पहले आपको पता होना चाहिए कि सन प्रोटेक्शन फैक्टर यानी एसपीएफ क्या होता है. सनस्क्रीन के बोतल पर एक नंबर लिखा होता है, जिसे एसपीएफ कहते हैं, जो बताता है कि सनस्क्रीन आपको सनबर्न से कितनी प्रोटेक्शन देगा. आपको इस बात का ध्यान रखें कि उम्र के हिसाब से एसपीएफ चुनें.
यह भी देखें: BB Cream and CC Cream: क्या होते हैं बीबी और सीसी क्रीम? जानिये BB और CC क्रीम एक दूसरे से कैसे अलग हैं