Winter Hand Care: हम अपने फेस (face) की देखभाल के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स (products) का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके हाथों की देखभाल (hand care) भी उतनी ही ज़रूरी है जितनी कि आपके चेहरे की.
जानिए आपको अपने स्किन केयर रिजीम में हैंड क्रीम क्यों शामिल करनी चाहिए.
हाथों को बार-बार धोने से हाथों का प्राकृतिक तेल ख़त्म हो जाता है जिससे हाथ ड्राई हो जाते हैंं. इसलिए ज़रूरी है कि हर बार हाथ धोने के बाद हैंड क्रीम ज़रूर लगाएं.
हाथों पर बैक्टीरिया और वायरल संक्रमण होने की संभावना ज़्यादा होती है क्योंकि हम एक दिन में हजारों चीजों को छूते हैं. समय-समय पर अपने हाथ धोना और मॉइस्चराइजर लगाना बहुत ज़रूरी है.
हाथों में प्राकृतिक तेल और नमी की कमी से स्किन फट सकती है और रैशेज़ हो सकते हैं. शहद, एलोवेरा, नारियल तेल से बनी हैंड क्रीम का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है.
अपने नाखूनों को कभी न भूलें, उन्हें हेल्दी रखने के लिए हमेशा अपने नाखूनों और क्यूटिकल्स पर क्रीम ज़रूर लगाएं.