Kriti Sanon: एक्ट्रेस कृति सेनन फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) में माता सिता (Mata Sita) का रोल निभा रही है. जिसके प्रमोशन के लिए उन्होंने जो आउटफिट पहना वह जितना सुंदर है उतना ही ख़ास है.
और जो सबसे ख़ास है वह है उनका कलमकारी शॉल (Kalamkari Shawl)... ये शौल अयोध्या (Ayodhya) की कहानी बता रहा है. इस हैंड एंब्रौइड्री शॉल को शज़ा (Shaza) ने डिज़ाइन किया है.
कृति की स्टाइलिस्ट सुकृति ग्रोवर ने बताया कि इस शॉल को conceptualize करने में 2 साल और बनाने में 6000 घंटे लगे हैं. इस शॉल में रमायण के 4 सीन दिखाए गए हैं. जिसमें पंचवटी, स्वयंवर, अशोक वाटिका और राम दरबार शामिल है.
कृति ने इस शॉल को क्रीम कलर के फुल लेंथ अनारकली के साथ ओढ़ा है. इसके साथ उन्होंने अपने इस लुक को गोल्ड जूलरी, जैसे इयररींग्स, रिंग्स, चोकर और ब्रेसलेट पहना है.
उन्होंने अपने बालों की चोटी बांधकर उसे स्टाइल किया है. कृति ने अपना लुक पूरा करने के लिए हल्का मेकअप किया है.
बता दें कि फिलहार कृति अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष के प्रमोशन में बिज़ी है. इस फिल्म वह माता सिता का रोल निभा रही हैं और उनके साथ प्रभास श्री राम की भूमिका निभाते नज़र आएंगे. फिल्म में रावण के रूप में हमें सैफ अलि खान देखने को मिलेंगे.
यह भी देखें: Ikat Print: देश, विदेश, राजनीति और बॉलीवुड तक छाया इकत प्रिंट, जानिए इस 1000 साल पुराने हैंडलूम की कहानी