कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट 15 मार्च को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. कृति और पुलकित लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. कृति ने अपनी शादी की फोटोज़ इंस्टा पर पोस्ट की है. चलिए एक नज़र डालते हैं कपल के वेडिंग लुक पर.
कृति ने शादी के दिन बेबी पिंक कलर का लहंगा पहना है, जिसमें ट्रेडिशनल गोटा वर्क किया गया है. वहीं, लहंगे के साथ कृति ने पिंकिश नेचुरल और ड्युई बेस मेकअप किया है. लहंगे के साथ सिंपल स्लीक हेयरस्टाइल चुना गया है. इस वेडिंग लुक में कृति बेहद सुंदर लग रही हैं.
पुलकित सम्राट ने शादी के दिन क्लासिक चंदेरी सिल्क अंगरखा पहनें नजर आएं, जिस पर गायत्री मंत्र लिखे हुए दिख रहे हैं. अंगरखा के साथ, नेक ज्वेलरी पहना, उनका लुक बेहद राजशाही लग रहा है.
कृति और पुलकित का वेडिंग आउटफिट अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किया गया है. आउटफिट्स के बारे में अनामिका खन्ना ने कहा था कि, "वे शादी के लिए कुछ बहुत ट्रेडिशनल चाहते थे, फिर भी प्रयोग करने के लिए तैयार थे। कृति इंडियन ब्राइड जैसी दिखना चाहती थीं. वहीं, पुलकित कहा कि वह एक्सपेरिमेंट के लिए तैयार हैं. कपल पेस्टल रंग रखना चाहते थे. इसलिए, कृति के लिए हमने एक सतरंगा लहंगा डिज़ाइन किया, जो ट्रेडिशनल गोटा वर्क के साथ राजस्थान से आता है. जबकि, पुलकित के लिए हमने एक सुंदर अंगरखा बनाया. यह चंदेरी रेशम का एक क्लासिक पीस है. "
वेडिंग की फोटो शेयर करते हुए कृति ने लिखा, "गहरे नीले आसमान से सुबह की ओस तक, नीचे से उपर तक, यहां सिर्फ तुम ही हो. शुरू से अंत तक, हर अब और हर तब में, जब मेरा दिल अलग-अलग धड़कता है, तो वह तुम ही हो...बस, बस और बस तुम्हीं हो.'
यह भी देखें: Sonam's Gharchola: सोनम कपूर ने पहना अपनी मां का 35 साल पुराना घरचोला, देखें क्या है ये और इसका महत्व