पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे कपल कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों हरियाणा के मानेसर के खूबसूरत इलाके में सात फेरे लेने वाले हैं.
कृति बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेस में से एक है. फिटनेस के अलावा, कृति की ग्लोइंग स्किन भी एक राज़ है. चलिए जानते हैं फिट और ब्यूटीफुल स्किन के लिए कृति खरबंदा क्या करती हैं.
कृति की फिटनेस का राज़ कार्डियो एक्सरसाइज जैसे साइकिल चलाना, जॉगिंग और रनिंग करना है. वह कम से कम आधे घंटे तक वर्कआउट करती हैं.
कृति अपनी स्किन का भी खास ध्यान रखती हैं. वह अपनी स्किन को हाइड्रेट रखती हैं. इसके अलावा, कृति नैचुरल ग्लो के लिए चेहरे पर मलाई, गुलाब जल के साथ मुल्तानी मिट्टी और बेसन जैसी चीजों का इस्तेमाल करती हैं.
हेल्दी बॉडी और स्किन के लिए कृति अपनी डाइट का खास ध्यान रखती हैं. वह एंटी--ऑक्सिडेंट और प्रोटीन से भरपूर पोर्शन कंट्रोल डाइट भी लेती हैं.
कृति और पुलकित 16 मार्च को शादी करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक इंटिमेट शादी होगी. इस शादी में कृति और पुलकित के करीबी दोस्तों और परिवार वाले ही होंगे. कहा जा रहा है कि इस शादी में फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर, जोया अख्तर, रितेश सिधवानी, लव रंजन, ऋचा चड्ढा, अली फज़ल, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और मीका सिंह जैसे कलाकार शामिल होंगे.
यह भी देखें: Hair Oil: एक्ट्रेस जया बच्चन ने बताया अपने घने और सिल्की बालों का राज, बालों में लगाती हैं ये तेल