कृति सेनन बॉलीवुड की स्टनिंग एक्ट्रेसेज़ में से एक है, और अक्सर अपने फिटनेस इंसपीरेशन वीडियोज़ और अल्ट्रा ग्लैम तस्वीरों से फैंस की वाहवाही बटोरती रहती है. एक बार फिर उन्होंने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं.
लेटेस्ट तस्वीरों में कृति को पिंक कलर का कुर्ता और शरारा पहने देखा जा सकता है. कुर्ते के उपर मैंचिंग नेट दिया हुआ है भी जो आउटफिट को खूबसूरत बना रहा है. कृति ने कुर्ता और शरारा के साथ पिंक चूड़ियां भी पहनी हुईं हैं. सिंपल येट ब्यूटीफूल आउटफिट में यकीनन कृति बला की खूबसूरत लग रही है और मेजर एथनिक फैशन गोल सेट कर रही हैं.