Kriti Sanon Beauty Secret: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनॉन बिना मेकअप के भी ख़ूबसूरत और कॉन्फिडेंट (confident) नज़र आती हैं. एक्ट्रेस ने अपने ब्यूटी सीक्रेट (beauty secret) को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. उन्होंने बताया कि वो हमेशा अपने फेस को डबल क्लेंज़ करती हैं.
ये भी देखें: Tamannaah Bhatia's Beauty Secret: इन 3 चीज़ों में छुपा है एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की खूबसूरती का राज़
वीडियो में कृति ने क्लींजिंग ऑयल से मेकअप हटाया और फिर पानी से चेहरा धोया. आप मिसेलर वॉटर या क्लेंज़िंग बाम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद फेसवॉश से अच्छे से चेहरा धो लें और सॉफ्ट तौलिए का इस्तेमाल कर हल्के हाथ से चेहरा पोंछें.