क्या आपके भी दिमाग में यह सवाल आता है कि एक्ट्रेस स्किन पर कौन-से प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, जिनसे उनकी स्किन ग्लोइंग के साथ-साथ यंग नजर आती है. हाल ही में कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने स्किन केयर रूटीन के बारे में बताया है. चलिए जानते हैं उनकी ग्लोइंग स्किन का राज.
सबसे पहले चेहरे को डबल क्लींज करें. डबल क्लींज कोरियन स्किन केयर रूटीन का हिस्सा है.डबल क्लींजिंग में फेस को ऑयल फिर वॉटर बेस्ड क्लींजर से साफ किया जाता है.
फेस को क्लींज करने के बाद चेहर पर फेस मिस्ट का इस्तेमाल करें. अब अपने चेहरे पर फेस मिस्ट लगाएं. आप रोज फेस मिस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
स्किन को हेल्दी रखने के लिए हाइड्रेटिंग सीरम लगाएं. सीरम स्किन में आसानी से अब्जॉर्ब हो जाता है. फेस सीरम लगाने के बाद जेंटल रेटिनॉल का यूज करें. रेटिनॉल स्किन को यंगर लुकिंग बनाता है.
फेस सीरम लगाने के बाद स्किन को मॉइश्चराइज करें. केवल चेहरे ही नहीं गर्दन पर भी मॉइश्चराइजर लगाएं. स्किन को ड्राई होने से बचाने के लिए मॉइश्चराइजर लगाना बेहद जरूरी है.
लिप केयर भी जरूरी है. इसके लिए होंठों पर लिप बाम लगाएं. लिप बाम लगाने से होंठ सॉफ्ट होते हैं. बाम के इस्तेमाल से होंठ फटते भी नहीं हैं.
आइब्रोज पर भी ध्यान दें. इसके लिए कैस्टर और ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें. ये लगाने से आइब्रो की ग्रोथ होती है. अगर आपके फेस पर पिंपल हो रहे हैं, तो आप पिंपल पैच का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी देखें: Deepika Padukone: दीपिका अपनी स्किन और बालों का इस तरह रखती हैं ख्याल, जानिए सेलिब्रिटी नूट्रिशनिस्ट से