हर सीजन में स्किन को अलग-अलग तरीके से पैंपर करनाा चाहिए. सर्दी के मौसम में ड्राईनेस की समस्या बढ़ जाती है.
अगर आप विंटर सीजन में अपनी स्किन को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो आप कृति सैनन का यह विंटर स्किन केयर रूटीन फॉलो कर सकते हैं.
विंटर स्किन केयर रूटीन
- सबसे पहले स्किन को डबल क्लींज करें.
- फेस को क्लींज करने के बाद चेहरे पर घर पर बना रोज या ग्लिसरीन टोनर लगाएं.
- टोनर लगाने के के बाद एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर ग्लो सीरम का इस्तेमाल करें.
- सबसे जरूरी स्टेप त्वचा पर बैरियर क्रीम का इस्तेमाल करना है. इससे आपकी स्किन
- मॉइश्चर को स्किन में सील करने के लिए फेस ऑयल लगाएं. हालांकि, यह स्टेप ऑप्शनल है.
- आईब्रो पर भी ध्यान दें. इसके लिए आईब्रो पर कैस्टर और ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें.
- आखिर में सर्दियों में लिप्स को ड्राई होने से बचाने के लिए विटामिन से भरपूर लिप बाम का इस्तेमाल करें.
यह भी देखें: Get a glow like Kriti Sanon: ग्लोइंग और यंग दिखने के लिए कृति सैनन फॉलो करती हैं ये नाइट स्किन केयर रूटीन