Kriti Sanon Green Saree: अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली कृति सेनन (Kriti Sanon) फैशन के मामले में भी किसी से पीछे नहीं हैं. वेस्टर्न लुक हो या ट्रेडिशनल, कृति हर लुक को काफी अच्छे से कैरी करती हैं. अब कृति की साड़ी पहने कुछ फोटोज़ वायरल हो रही हैं. आइये देखते हैं.
सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट सुकृति ग्रोवर ने इंस्टाग्राम पर कृति की फोटोज़ को शेयर किया है, जिसमें वह रॉ सिल्क की ग्रीन कलर की साड़ी में नज़र आ रही हैं. इस साड़ी को उन्होंने बस्टियर ब्लाउज़ के साथ पहना है. इस साड़ी में गोल्ड फॉइल से एमब्रॉइड्री की गई है साथी ही सेक्विन और थ्रेड वर्क किया गया है.
फोटोज़ को शेयर कि स्टाइलिस्ट ने कैप्शन में लिखा, "सौंदर्य का प्रतीक." तस्वीरों में कृति ने जो साड़ी पहनी है वह डिजाइनर क्लोदिंग लेबल हाउस ऑफ मसाबा से ली गई है. इस साड़ी को ग्रीन मिस्टिक साड़ी कहा जाता है. अगर आप इस साड़ी को खरीदना चाहते हैं तो इसका खर्च ₹32,000 आएगा.
एक्टर ने एथनिक लुक को स्टाइल करने के लिए गोल्ड जूलरी को चुना. उन्होंने ब्रेस्लेट, एक स्टेटमेंट रिंग और बीड्स व जेमस्टोन से सजे इयररिंग्स पहने.
मेकअप की बात करें तो कृति ने सटल स्मोकी ब्राउन आईशैडो, लैशेज़ पर मस्कारा, बेरी-टोन्ड लिप शेड, बीमिंग हाइलाइटर और एक प्यारी-सी ग्रीन बिंदी लगाई. साथ ही सेंटर पार्टिड सॉफ्ट वेव्स हेयरस्टाइल ने कृति के लुक को पूरा किया.
यह भी देखें: Mr. & Mrs. Mahi: क्रिकेट बॉल से सजी ड्रेस पहने नज़र आईं Janhvi Kapoor, देखें कैसा था उनका लुक