Lakme Fashion Week 2023: दिल्ली के प्रगति मैदान में FDCI के कोलाबोरेशन के साथ मिलकर लैक्मे फैशन वीक चल रहा है. 12 अक्टूबर से शुरु हुए फैशन वीक के तीसरे दिन डिज़ाइनर अब्राहम और ठाकोर ने कलेक्शन शोकेस किया. फैशन के रनवे पर उनके यूनिक कलेक्शन ने सभी का ध्यान खींचा.
अब्राहम और ठाकोर ने अपना कलेक्शन बॉडी लैंग्वेज शोकेस किया जिसमें प्लेफुल टाइपोग्राफी का बोलबाला रहा. इकत, अजरख, ब्रोकेड, बदला, सीक्वीन और शानदार लेजर कट से टाइपोग्राफी को को-ऑर्ड्स, लॉन्ग ड्रेस, साड़ी, शर्ट और स्कर्ट वाले कलेक्शन में बेहद ही खूबसूरती से दिखाया गया. सिर्फ आउटफिट्स ही नहीं मॉडल्स की एक्सेसरीज़ भी टाइपोग्राफी से इंस्पायर्ड थी
इससे पहले बुधवार को फैशन वीक के रनवे पर हिना खान, अलाया एफ, जिम सर्भ जैसे एक्टर्स ने डिजाइनर्स के लिए वॉक किया और अपना जलवा बिखेरा था