Lakme Fashion Week: लैक्मे फैशन वीक 9 मार्च को शुरू हुआ जिसमें मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra), इतर और तरुण तहिलियानी समेत देश के कई बड़े डिज़ाइनर के लेटेस्ट कलेक्शन (latest collection) देखने को मिले. जिनके लिए बॉलीवुड एक्टर्स (Bollywood actors) और इंफ्लुएंसर को शोस्टॉपर्स बनाया गया.
यह भी देखें: Love Letter Dress: यूक्रेन पर हमला किए रूस को हुआ एक साल; यूक्रेनी डिज़ाइनर ने बनाई 'लव लेटर' ड्रेस
इस साल सेलिब्रिटी शोस्टॉपर्स में सुष्मिता सेन, मलाइका अरोड़ा, ज़ीनत अमान, शिल्पा शेट्टी, शोभिता धुलिपाला, सोनाक्षी सिन्हा, करिश्मा कपूर, अनन्या पांडे, शनाया कपूर, रश्मिका मंदाना, सारा अली खान, सोनाक्षी सिन्हा, सान्या मल्होत्रा और अथिया शेट्टी शामिल थीं.
यह भी देखें: Sid-Kiara reception: करीना कपूर से आलिया भट्ट तक, सीक्विन साड़ी में नज़र आईं बी-टाउन डीवाज़
आप भी देखिए FDCI x लैक्मे फैशन वीक 2023 के कुछ बेहतरीन शोस्टॉपर लुक्स.