Lakme Fashion Week 2023: लैक्मे फैशन वीक का चौथा दिन भी काफी क्रिएटिव और स्टाइल से भरपूर रहा. आइये देखते हैं इस दिन क्या कुछ रह खास. इस दिन रैंप पर एक्टर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने फाल्गुनी शेन पीकॉक के लिए वॉक किया. उन्होंने ब्लैक एंड गोल्डन स्ट्रैपलेस सिल्हूट गाउन पहना था.
वहीं शादी के बाद परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) फैबियाना के लिए रैंप पर पर्ल साड़ी में नज़र आईं जिसके साथ उन्होंने शीर नेट केप कैरी किया था.
वहीं मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) श्वेता कपूर के लिए शोस्टॉपर बनीं और वह हाई वेस्टिड ट्राउज़र और कोर्सेट टॉप, साथ में ओवर साइज़्ड ब्लेज़र पहने नज़र आईं.
वहीं रकूल प्रीत (Rakul Preet) रैंप पर भूमिका शर्मा के लिए उतरीं. वह रेड बेस वाले सिल्वर लहंगे में बेहद खूबसूरत नज़र आईं.
एक तरफ तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) वानी वत्स के लिए सिल्वर और गोल्डन ब्राइडल लहंगे में नज़र आईं तो दूसरी ओर अंजू मोदी के लिए संजना सांघी (Sanjana Sanghi) रैंप पर गोल्डन एंब्रॉइड्री वाले सैटन आइवरी लहंगी में उतरीं.
इसके साथ ही तारा सुतारिया (Tara Sutaria)ने डिज़ाइनर महिमा महाजन की कलेक्शन का फ्लोरल लहंगा पहना. रैंप पर एक्टर विजय वर्मा (Vijay Varma) भी काफी डैशिंग नज़र आए. उन्होंने कुर्ता पहना जिसको हाफ बंदगला जैकट और दुपट्टे के साथ टिमअप किया.
यह भी देखें: Lakme Fashion Week 2023: जान्हवी कपूर से लेकर राणा दग्गुबाती तक, देखिए तीसरे दिन क्या-क्या देखने को मिला