Lakme Fashion Week: 10 अक्टूबर से दिल्ली के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) में लैक्मे फैशन वीक का आगाज़ हुआ. फैशन वीक की शुरुआत संजय गर्ग के रॉ मैंगो के कलेक्शन के साथ हुई.
रॉ मैंगों ने अपने कलेक्शन को ‘चिल्ड्रेन ऑफ द नाइट’ नाम दिया था. उनका ये कलेक्शन उस एनर्जी से इंस्पायर्ड था जो अक्सर शाम के साथ होती है चाहे वो डांस के ज़रिये हो या अवास्तिवक भावना (surreal feeling) या फिर स्कल्पचरल फॉर्म में हो.
उनके इस कलेक्शन के लिए एक्ट्रेस करिश्मा कपूर, कल्कि केकलां और सबा आज़ाद ने रैंप पर वॉक किया.
रॉ मैंगों का कलेक्शन मैटेलिक सिलुएट्स, ब्रोकेड, मल्टी कलर्ड बुनाई और ग्लिटरिंग मैटैलिक्स के रेंज से भरपूर था जो रनवे पर पूरी तरह छाया हुआ था. आइ मेकअप और न्यूड लिप्स हाई ओपन हेयर संजय के इस कलेक्शन को और भी हाइलाइट कर रहे थे.
यह भी देखें: Model's Fish Dress: ज़िंदा मछलियों के साथ रैंप पर आई मॉडल, लोगों ने ट्रोल किया तो Uorfi Javed ने की तारीफ