Lakme Fashion Week 2023: लैक्मे फैशन वीक की शुरुआत जितनी शानदार हुई थी, उसका समापन भी उतना ही शानदार रहा.
फैशन वीक के पांचवे दिन 5th Day of Lakme Fashion Week) और फिनाले में अनन्या पांडे, बिपाशा बसु, लिसा हेडन और सिमोन सिंह ने बिभु महापात्र (Bibhu Mahapatra) के लिए रैंप वॉक किया.
अनन्या रैंप पर एक ब्लैक टॉप, मैचिंग शॉर्ट्स और एक फ्लोरल-पैटर्न के ब्लेज़र पहने नज़र आईं. लिसा हेडन पेस्टल कलर की ग्लैमरस ड्रेस में काफी खूबसूरत लगी. उनके गाउन में पर्ल की डिटेलिंग के साथ एक डीप नेकलाइन और सैटन स्कर्ट थी. एक्टर बिपाशा बसु ने एक खूबसूरत केप के साथ गाउन पहनकर रैंप पर वॉक किया.
वहीं एक्टर अदा शर्मा ने संजुक्ता दत्ता के 'सैपून' कलेक्शन के लिए शोस्टॉपर बनीं. अदा ने सेक्विन कढ़ाई से सजी एक ब्राइट येलो कलर की रेशम की साड़ी पहनी थी. जिसमें वह भारतीय ट्रेडिशन को शोकेस करती नज़र आ रही थीं.
इसके अलावा शोभिता धूलिपाला डी बेले के लिए शोस्टॉपर बनीं और उन्होंने 'नाज़ारा' कलेक्शन का एक व्हाइट लहंगा पहना था, जिसमें पर्ल और फ्लोरल एंब्रॉयडरी से सजा हुआ एक ऑफ-द-शोल्डर ब्लाउज था.
यह भी देखें: Lakme Fashion Week 2023: परिणीति से लेकर मलाइका तक, देखिए लैक्मे फैशन वीक के चौथे दिन की हाइलाइट्स