Lakme Fashion Week 2023: दिल्ली में चल रहे लैक्मे फैशन वीक का दूसरा दिन सितारों से सजा रहा. दूसरे दिन एक्ट्रेस हिना खान ने INIFD लॉन्चपैड के लिए रैंप पर वॉक किया. हिना ने क्रीम कलर का क्रॉप्ड ब्लेज़र और फ्रंट-स्लिट रैप-ओवर गुलाबी स्कर्ट पहनकर रैंप पर अपने अंदाज में लोगों का दिल जीता. तो वहीं पूजा बेदी की बेटी और एक्ट्रेस अलाया एफ ने सीक्वीन ब्लैक को-ऑर्ड सेट में काफी बोल्ड दिखीं. अलाया एफ डिज़ाइनर डुओ पारस और शालिनी के लिए शोस्टॉपर रहीं.
दूसरे दिन एक्टर जिम सर्भ भी डिज़ाइनर सामंत चौहान के लिए रैंप पर उतरे. क्रीम बटन-डाउन शर्ट, मैचिंग ट्राउजर, फ्रंट ओपनिंग और पैचवर्क वाले शानदार ओवरकोट के क्लासिक अवतार में जिम ने मेंस फैशन को एक नये तरह से शोकेस कर रहे थे.
फैशन वीक के दूसरे दिन डिज़ाइनर वरुण बहल और तरुण तहिलयानी ने भी अपने-अपने कलेक्शन को फैशन रनवे पर उतारा लेकिन खास बात ये रही कि उन्होंने बिना किसी शो स्टॉपर के कलेक्शन को शोकेस किया.
वहीं दूसरे दिन लाइमलाइन बटोरी एक्टर सबा आज़ाद और नसीरूद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह ने. उन्होंने डिज़ाइनर पारस-शालिनी के शो के दौरान दोनों ने लाइव म्यूजिक और सिंगिंग से सबको चौंका दिया.
यह भी देखें: Lakme Fashion Week: दिल्ली में फैशन वीक का शानदार आगाज़, पहले दिन करिश्मा समेत इन सेलेब्स ने बिखेरा जलवा