लैक्मे फैशन वीक इन दिनों खूब धूम मचा रहा है. इस इवेंट का चौथा दिन भी काफी शानदार रहा. सारा अली खान के रैंप पर चलने से लेकर फातिमा सना शेख के लहंगे ने फैंस को सर्पाइज दिया.फातिमा, सारा और श्रुति हासन के अलावा, फैंस को तापसी पन्नू, तृप्ति डिमरी और मलायका अरोड़ा को लुक भी खूब पसंद आया.
तृप्ति डिमरी ने लैक्मे फैशन वीक में डिजाइनर शांतनु और निखिल के लिए रैंप पर वॉक किया.एक्ट्रेस ने लेस-कोर्सेटेड चोली और फॉर्म-फिटिंग सेक्विन स्कर्ट के साथ एक स्ट्रैपलेस गाउन पहना था. उन्होंने लेस वाले ग्लव्स और स्मोकी आंखों के साथ अपने लुक को पूरा किया.
तापसी पन्नू LG MoodUP प्रेजेंट्स गौरी और नैनिका के लिए शोस्टॉपर के रूप में सामने आईं. उन्होंने पूरी ब्लैक ड्रेस में बेहद सहजता से इस लुक को कैरी किया. उनके ऑफ-द-शोल्डर ब्लैक गाउन में सिल्वर एम्बेलिशमेंट और एक लंबा कैप था, जो उनके लुक को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रहा था. उन्होंने बोल्ड रेड लिप्स से अपने लुक को निखारा.
पीले फूलों की सजावट से सजी फ्लोरल ब्रालेट में मलायका अरोड़ा, अनुश्री रेड्डी और रितिका मीरचंदानी के लिए शोस्टॉपर बनीं. उन्होंने इसे मैचिंग लहंगा स्कर्ट और दुपट्टे के साथ पेयर करके अपने लुक को पूरा किया. अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए एक्ट्रेस ने हीरे का हार कैरी किया.
ये भी देखें: Microwave Cleaning: माइक्रोवेव को साफ करने के लिए नहीं पड़ेगी महंगे क्लीनर की जरूरत, जानें हैक