Lakme Fashion Week 2024: लैक्मे फैशन वीक के 5वें दिन जान्हवी कपूर (Jahnvi Kapoor), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor), शहनाज़ गिल और माधुरी दीक्षित ने अपने बेहद हॉट लुक से फैंस को हैरान कर दिया. लैक्मे फैशन वीक 2024 का एडिशन शहर में चर्चा का विषय बन गया है जिसमें सारा अली खान, श्रुति हासन और तापसी पन्नू सहित कई सेलेब्स को अपने स्टाइलिश अवतार में नजर आए.
आइए देखें कि फैशन वीक के पांचवें दिन सेलेब्स क्या पहने नजर आए
आदित्य रॉय कपूर स्टाइलिश ब्लैक कुर्ते में बेहद अट्रैक्टिव लग रहे थे. नाइट मैनेजर एक्टर कल्कि लेबल का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. आदित्य ने जान्हवी कपूर के साथ रैंप वॉक किया.
जान्हवी कपूर ने अपने स्टाइलिश लुक और किलर वॉक से स्टेज पर जलवा बिखेर दिया. वह भी आदित्य के साथ कल्कि लेबल को रिप्रेजेंट कर रही थीं. क्रिस्टल, टैसल्स और फ्लोरल मोटिफ्स के साथ फिश-कट लहंगा पहने जान्हवी का लुक बिल्कुल फेरी टेल जैसा है.
लैक्मे फैशन वीक के 5वें दिन, शहनाज़ गिल डिजाइनर दीक्षा खन्ना के लिए शोस्टॉपर बनीं. उनके ग्रे जंपसूट लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
ओजी रैंप वॉक क्वीन माधुरी दीक्षित ने फूलों से डेकोरेटिड एक स्पार्कलिंग पैंटसूट पहना और सैक्सोफोन पर बजाए गए लाइव सॉन्ग पर थिरकती नज़र आईं.
वहीं बॉलीवुड दिवा अनन्या पांडे भी राहुल मिश्रा के लिए ब्लैक कलर की ड्रेस में रैंप पर उतरीं.
यह भी देखें: Lakme Fashion Week Day 4:Tripti, Malaika और Tapsee के लुक ने जीता फैंस का दिल