पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना भी फैशन माइंड ब्लोइंग हो सकता है. इसका नमूना पेश किया गया लैकमे फैशन वीक के रनवे पर. फैशन वीक का दूसरा दिन खादी और सस्टनेबेल फैशन के नाम रहा.
डिज़ाइनर्स के कलेक्शन में नैचुरल फाइबर्स, सोशल मैसेज, हैंडक्राफ्टेड डिज़ाइनों को बेहद ही खूबसूरती से सिलूएट्स में बुना गया था. एनवायरमेंट फ्रेंडली बायोडिग्रेडेबेल चीज़ों से बने कनटेम्पररी सिलूएट्स से लेकर Pet बोतलों की रिसाइक्लिंग से तैयार ड्रेसेज़ तक. हर एक डिज़ाइन भविष्य के लिए एक आशा की किरण थी.
यह भी देखें: FDCI x लैकमे फैशन वीक 2022: दूसरा दिन रहा खादी के नाम, व्हाइट जामदानी साड़ी में कंगना ने बिखेरा जलवा
देवदास की खूबसूरत पारो से इंस्पायर्ड, फैशन डिजाइनर प्रतिमा पांडे ने डिजाइन के रूप में सुंदरता को रनवे पर लाने की कोशिश की. कलेक्शन में लैस डीटेलिंग के साथ शर्ट, मैक्सी ड्रेस, ओवर शर्ट, ट्यूनिक्स, स्कर्ट के ऊपर स्कार्फ शामिल थे. तो वहीं जानी मानी डिजाइनर अंजू मोदी के क्रिएशन में हल्दी, चंदन और केसरी जैसे सात्विक कलर स्कीम देखने को मिला, जो वेडिंग फेस्टिविटीज़ में हर किसी की फेवरेट है.
डिज़ाइनर पायल प्रताप सिंह ने अपने Java कलेक्शन में वनस्पतियों और जीवों (Flora and Fauna) के प्रिंट पर फोकस किया. उनके कलेक्शन में हैंडपेंटेड आर्टवर्क्स को साटिन, मसलिन, मलमल और सिल्क ब्लेंड जैसे बम्बर्ग फैब्रिक्स पर दिखाया गया है
लद्दाख के बंजर लैंडस्केप को अपना इंसपिरेशन बनाकर डिज़ाइनर दीक्षा खन्ना ने अपना शानदार कलेक्शन शोकेस किया. उनके कलेक्शन का फोकस प्वाइंट इको लीफ प्रिंटिंग था जो कि सस्टेनेबल प्रोसेस पर ज़ोर डाल रहा था.
तो वहीं ‘काउंटडाउन’ नाम के कलेक्शन के ज़रिये डिजाइनर नितिन बल चौहान ने शहरीकरण, वायु प्रदूषण और वनों की कटाई जैसे गंभीर मुद्दों को संबोधित किया. नितिन ने अपने कलेक्शन को इस बात पर जागरूक करने के लिए डिजाइन किया गया था कि कैसे हमारी सामूहिक कार्रवाई और नॉन सस्टेनेबल ग्रोथ हमारे धरती को खतरनाक स्पीड से नुकसान पहुंचा रहा है. उनके कलेक्शन में शोकेस किये अवंत गार्डे (avant-garde) सिलूएट्स और हेडगियर्स ग्रेविकी स्याही का कलात्मक तरह से इस्तेमाल करके तैयार किया गया है जो कार्बन से बना है. इस कार्बन को गाड़ियों और चिमनियों से इक्ट्ठा किया गया है. 3 डी हैंड एंब्रॉयडरी टेकनीक और क्रिएटिव पैटर्न के साथ प्रदूषण को लेकर नितिन बल ने एक कड़ा संदेश दिया.
हैंड क्राफ्टेड, इको फ्रेंडली और इनोवेटिव ज़ीरो वेस्ट टेकनीक से रौशन शोकेस ने ये साबित कर दिया कि सस्टेनेबेल भी सेक्सी और स्टाइलिश हो सकता है