Lavender oil for skin and hair : लैवेंडर के पौधे व फूल (lavender plant and flower) दिखने में बेहद ही खूबसूरत लगते हैं और इनकी खुशबू भी मूड (mood)अच्छा कर देती है. लेकिन लैवेंडर में सिर्फ एक यही ख़ूबी नहीं है बल्कि ये काफी फायदेमंद भी होता है. लैवेंडर ऑयल आपकी स्किन और बालों (skin and hair) को कई फायदे पहुंचा सकता है.
लैवेंडर में एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं. जिससे लैवेंडर ऑयल एक्ने, डार्क स्पॉट्स, स्कार्स और ब्लेमिशिस दूर करने में मदद करता है. इस तेल से ड्राई और इची स्किन में राहत मिलती है. साथ ही अगर स्किन किसी वजह से लाल हो गई है या सूजन आ गई है तो लैवेंडर का तेल मददगार साबित हो सकता है. लैवेंडर ऑयल के एंटीऑक्सीडेंट गुण भी बड़े काम के हैं. इसका रोज़ाना इस्तेमाल झुर्रियों को डीले (delay) कर सकता है.
यह भी देखें: Skincare: बेबी ऑयल बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि आपके लिए भी है ख़ूब फायदेमंद
बालों को लंबा और घना बनाने के लिए लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही इसके एंटीमाइक्रोबियल गुण बालों से डैंडरफ दूर करने में मदद करते हैं. लैवेंडर का तेल सिर में होने वाली जूओं को भी मार सकता है और ये उनसे बचाता भी है.