LED Eyeliner Look: क्लीन गर्ल लुक (clean girl look) यानि साफ-सुथरा मेकअप 2022 की बात थी, लेकिन नए साल 2023 में जब मेकअप (makeup) की बात आती है बोल्ड, डार्क और एलईडी (LED) जैसे कलर्स का ख़ूब इस्तेमाल किया जा रहा है.
यह भी देखें: Applying Eye Cream: जानें क्या है आई क्रीम लगाने का सही तरीका, फॉलो करें ये स्टेप
फिलहाल इंटरनेट पर एक मेकअप ट्रेंड वायरल है जिसका नाम है LED आईलाइनर लुक. इस लुक के लिए आपको ब्राइट कलर्स से आईलाइनर लगाना है. चलिए हम आपको बताते हैं इस लुक को पाने के कुछ आसान स्टेप्स.
स्टेप 1: सबसे पहले आप नॉर्मल तरीके से या जैसे आप चाहें वैसे सफेद आईलाइनर लगाएं.
स्टेप 2: अब व्हाइट लाइनर के ऊपर कलरफुल आईशैडो लगाएं.
स्टेप 3: एलईडी वाइब के लिए रेड और यैलो जैसे प्राइमरी कलर्स का इस्तेमाल करने की कोशिश करें.
बस इस लुक के लिए इतना ही करना है, और फिर आप रिहाना या दोजा कैट से कम नहीं दिखेंगी.