Lip Sunscreen: हम रोज़ाना अपना स्किन केयर रूटीन जैसे क्लींजिंग, मॉइस्चराइज़िंग (cleansing, moisturizing) करके अपनी स्किन का ख़्याल रखते हैं. स्किन का ख़्याल रखने के मामले में सनस्क्रीन सबसे पहले आता है. कोई भी स्किनकेयर (skincare) रूटीन एसपीएफ के बिना पूरा नहीं होता लेकिन अगर आप सनस्क्रीन अपने पूरे फेस पर लगा रहे हैं और होठों पर नहीं लगा रहे तो आप गलती कर रहे हैं.
स्किन एक्सपर्ट्स के अनुसार आपके होठों के लिए एसपीएफ (SPF) काफी ज़रूरी है अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको लिप पिगमेंटेशन, एजिंग के निशान आना, एलर्जी और लिप कैंसर हो सकता है. होठों का रंग बदलना, रूखा-सूखा हो जाना इसके लक्षण हैं.
यह भी देखें: Lips Makeup Guide: लिप्स को पाउटी बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
इससे बचने के लिए आपको एसपीएफ का इस्तेमाल करना चाहिए. चलिए जानते हैं कि आपके होठों के लिए कौन-सा एसपीएफ बेहतर है. डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार होठों के लिए SPF30 या उससे ज्यादा का आपको इस्तेमाल करना चाहिए. वैसे आप एसपीएफ 15-30 के बीच में भी चुन सकते हैं. साथ ही ध्यान रखें कि आपके एसपीएफ में यूवीए प्रोटेक्शन और यूवीबी प्रोटेक्शन ज़रूर हो.